कोरोना से बचाव को लेकर खोरठा में अनाउंसमेंट कर किया जा रहा जागरूक
गिरिडीह : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पचम्बा पुलिस ने अलग ही अंदाज में संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने खोरठा भाषा में अनाउंसमेंट कर सभी से सावधानी बरतने की अपील की।
इसे भी पढ़ें : हादसा : खेत जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, इंजन से दबकर युवक की मौत
जागरूकता के दौरान सभी से मास्क लगाकर घर से निकलने, अनावश्यक इधर उधर नहीं घूमने, दो गज की दूरी बनाकर रखने, समय समय पर हाथ धोते रहने आदि की अपील की गई।
मौके पर इंस्पेक्टर सहदेव राम, थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने हिंदी में और समाजसेवी इरफान आलम ने खोरठा भाषा में पचम्बा के रज्जाक चौक, कोइरीटोला, गढ़ मोहल्ला, गद्दी मोहल्ला, भवानी चौक आदि स्थानों में लोगों को जागरूक किया ।