गिरिडीह : बढ़ते कोरोना संक्रमण में लोग एहतियात बरते इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मुहिम चला रही है। लोग आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करें इसको लेकर रोजाना अपील की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने दलबल के साथ शहर के प्रमुख चौक- चौराहों का भ्रमण किया।
इस दौरान मास्क का वितरण करते हुए ऑटो , टोटो चालकों को बिना मास्क लगाए सवारी नहीं बिठाने का निर्देश दिया गया। वहीं बिना मास्क पहनाए सवारी बिठाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही दुकानदारों को भी बिना मास्क के आए ग्राहकों को समान नहीं दिए जाने का आदेश दिया गया।
थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने लोगों से मास्क पहनकर की बाहर निकलने की अपील की। कहा कि संक्रमण से बचने के लिए लोग जरूरी पड़ने पर ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि अभी समझाया जा रहा है। आगे कार्रवाई की जाएगी।