गिरिडीह : सदर प्रखंड के बरदोंगा पंचायत में शुक्रवार को बीडीओ गौतम भगत ने विभिन्न गांवों संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई कूप, टीसीवी, मुर्गीशेड, बकरीशेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी मनरेगाकर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम करने की नसीहत दी।
मौके पर बीडीओ ने कहा कि रोस्टर के अनुसार नित्य प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।वैश्विक महामारी को लेकर देशभर में लगे लॉकडाउन से सारा व्यस्था अस्त व्यस्त हो गया है। दिहाड़ी मजदूर एवं विभिन्न कल कारखानों में कार्य करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में बेरोजगार होकर घर में बैठे हुए हैं ऐसी स्थिति में मनरेगा ही लोगों के लिए कारगर साबित होगा।कहा कि पंचायतों में बेरोजगारों को चिन्हित कर जॉब कार्ड बनाकर काम मुहैया करवाया जा रहा है।