ख़ोरीमहुआ(गिरिडीह) : जिले के गावां प्रखंड में लचर विधुत व्यवस्था को लेकर गुरुवार ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित होकर ग्रामीण सुबह सबेरे ही विधुत कार्यालय पहुंचे और गावां-तीसरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीण बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें : अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, शराब की भट्टियों को किया नष्ट, 3 गिरफ्तार
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि गावां को शहरी फीडर से जोड़ा गया तो लोगों के मन में काफी खुशी थी कि अब चौपट बिजली व्यवस्था से निजात मिलेगी। मगर ये बातें छलावा निकली। बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं। हालात यह है कि लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि जब हमलोग समय पर बिजली बिल की भुगतान करते हैं तो फिर ऐसा क्यों? लोगों ने कहा कि निर्बाध रूप से इलाके में बिजली व्यवस्था बहाल की जाए।
इधर सड़क जाम की सूचना पर गावां थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटा लिया।