गिरिडीह : जिले में अवैध रूप से दवा बेचे जाने के गौरखधंधे का खुलासा हुआ है। बताया गया कि शहर के डॉक्टर्स लाइन स्थित शर्मा एजेंसी के नाम से शहर समेत जिलेभर के दवा दुकानों में दवा की आपूर्ति की जा रही थी। जबकि ये एजेंसी बन्द हो चुकी है।
बंद हुए एजेंसी के मालिक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
एजेंसी बंद के बावजूद दवा सप्लाई की भनक दीपक शर्मा को मिली तो उन्होंने नगर थाना एवं दवा संगठन के सचिव सुजीत कपिसवे को इसकी सूचना दी। सूचना पर नगर थाना पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बक्शीडीह रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर विभिन्न प्रकार की दवाओं के स्टॉक को जब्त किया। इस दौरान सुजीत कपिसवे भी मौजूद थे।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी
इस बाबत ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि फ़र्ज़ी नाम से, बिना लाइसेंस के,बंद हो चुके प्रतिष्ठान के नाम पर दवा का अवैध कारोबार किये जाने की सूचना मिली थी।उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई है जिसमे कुल 19 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई है।आरोपी रघुनंदन पांडेय नामक व्यक्ति है, जिसके खिलाफ नगर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई
भारी मात्रा में जब्त दवाओं की कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है।फिलहाल पकड़ी गई सभी दवाओं को चार बड़े बड़े कार्टूनों में सील कर नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। दवा का व्यापार जीवन की रक्षा का व्यापार है। जो भी व्यक्ति इस प्रकार के अवैध कारोबार में लिप्त हैं, उनपर मेरी नज़र है।इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वहीं दवा संगठन के सचिव सुजीत कपिसवे ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार इस प्रकार के लोगों से दवा का कारोबार ना करें, अन्यथा वे बड़ी मुसीबत मे फंस सकते हैं।