गिरिडीह : साइबर अपराधियों के धरपकड़ में लगातार पुलिस अभियान चला रही है। साइबर क्राइम डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। एक बार फिर साइबर सेल ने 10 अपराधियों को दबोचा है। रविवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बेंगाबाद, गांडेय, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 10 ठगी करने वाले अपराधियों को मौका ए वारदात से रंगे हाथ पकड़ा गया है। बताया कि गिरफ्तार शातिर बैंक खाताधारकों, पेटीएम यूजर्स को सीरियल कॉल और लिंक भेजकर डिटेल्स निकाल कर लोगों के खाते में जमा रकम को अपने फर्जी बैंक एकाउंट एवं इ वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते थे।
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
रंजीत मंडल
पवन कुमार मंडल
दिलीप गोस्वामी
पिंटू कुमार मंडल
अकलेश कुमार मंडल
सद्दाम अंसारी
सफाउद्दीन अंसारी
मो सलाकत
मो आरिफ
कुंदन साव
अपराधियों के पास से किया गया बरामद
21 मोबाइल फोन सेट
43 सिम कार्ड
11 एटीएम कार्ड
09 चेक/पासबुक
05 आधार/ वोटर कार्ड
03 पैन कार्ड
02 बाइक
गिरफ्तार अपराधियों में अकलेश कुमार मंडल और मो आरिफ अंसारी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं अन्य की जांच की जा रही है।
धोखेबाजों से रहे सतर्क
एसपी अमित रेणु ने कहा कि ऐसे धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें। कभी भी अपनी निजी जानकारी साझा न करें। कहा कि आमतौर पर किसी तरह की परेशानी होने पर लोग फौरन गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर कॉल करते हैं जहां ये शातिर अपना नम्बर डाल कर रखते हैं और फिर लोग ऐसे लोगों के चक्कर में फंसकर अपने खाता से संबंधित जानकारी देकर ठगी के शिकार हो जाते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में सतर्क रहें कभी भी फोन कॉल या मैसेज पर किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपना डिटेल शेयर न करें।
छापेमारी दल में ये रहे शामिल
छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने किया,जबकि टीम में पुलिस अवर निरीक्षक ध्रुव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बासुदेव दास, राहुल कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।