गिरिडीह : राज्य में प्रतिबंध के बावजूद जिलेभर के विभिन्न दुकानों में गुटखा आदि की बिक्री जारी है। कहीं चोरी छिपे तो कहीं खुलेआम इसकी बिक्री की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन ने बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को गिरिडीह कॉलेज के समीप कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान 3 दुकानों से भारी मात्रा में सिगरेट, गुटखा आदि बरामद किया गया। बताया गया कि दुकानदारों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह में फिर मिले 6 पॉजिटिव मरीज, राज्य में 21 सौ के करीब पहुंचा आकड़ा
ये थे मौजूद
छापेमारी में बीडीओ गौतम भगत, सीओ रविन्द्र सिन्हा, कर्मचारी राजेश चौधरी, मुफ्फसिल थाना एएसआई प्रमोद प्रसाद दल बल के साथ मौजूद थे।
NH2 पर चार वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, पिकअप वैन चालक की मौत