
गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को पारिवारिक सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर वंदना सभा का उद्घाटन किया।
एक समय पर सभी ने किया पाठ
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयों में एक नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के तत्वाधान में यह पाठ रखा गया है।झारखंड प्रांत में संचालित विद्या भारती के समस्त विद्यालय के भैया बहन,अभिभावक, आचार्य, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों द्वारा एक समय पर पारिवारिक सरस्वती वंदना एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

विज्ञापन
कोरोना से सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें इस भाव को लेकर किया गया पाठ
बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के विकास तथा इस वैश्विक महामारी कोरोना से सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें इस भाव को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यालय के भैया बहन,अभिभावक,आचार्य दीदी परिवार सहित घर पर रहकर पाठ और वंदना किए।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल, बिपिन सहाय, मनीष पाठक, अजीत मिश्रा, बेबी सरकार, झूपर महतो, हरिशंकर तिवारी, कामेश्वर राय, महेंद्र सिंह, मोनिका सिंह, अनिता मिश्रा एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।