गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र के मंझने गांव में एक कुएं से तीन बच्चियों समेत एक महिला का शव मिला है। शव की पहचान कोडरमा बासोडीह निवासी दीपू चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी, 6 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी, 3 वर्षीय रितिका कुमारी और 02 वर्षीय गुंजन कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
10 दिन पहले की थी मारपीट
घटना को लेकर मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां जमुनी ने दामाद पर बेटी और नतनियों की हत्या का आरोप लगाया है। मां ने बताया कि उनकी पुत्री रूबी को ससुराल वाले तीसरी बेटी के जन्म होने के बाद से ही प्रताड़ित करने लगे थे। बताया कि जुआ में भी दामाद पैसा हार गया था। 10 दिन पूर्व रूबी के साथ मारपीट भी की गई थी। जिसके बाद वो वहां पहुंची थी। मगर उनके वहां पहुंचने पर दामाद उखड़ गया और पारिवारिक मामले में दखल नहीं देने की बात कही।
इसी बीच मंगलवार की शाम करीब 7 बजे दामाद ने फोन कर बताया कि बेटी रूबी अपने तीनों बेटियों को लेकर निकल गई है। उसके बाद कुएं में सभी के शव मिलने की जानकारी मिली।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना से आक्रोशित मायके वालों ने मृतका रूबी के पति दीपू चौधरी को पकड़कर घटनास्थल पर लाया और वहां उसकी पिटाई कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने पिटाई से बचाते हुए उसे हिरासत में ले लिया।इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।