
गिरिडीह : औधोगिक इलाके के महतोडीह स्थित कार्बन रिसोर्सेस फैक्टरी के फर्निश में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से यहां अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद मजदूर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान 3 मजदूर घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाया गया।

विज्ञापन
घायलों में अरुण कुमार पाल, मोहम्मद रियाज और मोहम्मद रुस्तम शामिल है। मजदूरों ने बताया कि लिक्विड फर्निश में अचानक आग लग जाने से लोग इधर उधर भागने लगे जिसमें वे लोग घायल हो गए।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

