बेंगाबाद(गिरिडीह) : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग के फिटकोरिया के समीप टैंकर से डीजल चोरी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी टैंकर चालक विजय यादव व कारोबारी मो सरफुद्दीन है। पूछताछ में चालक ने बताया कि टैंकर को बोकारो से जसीडीह डिपो लेकर जा रहा था। इस दौरान 50 लीटर डीजल बरामद किया गया है। वहीं थाने में कांड संख्या 108/20 दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।