गिरिडीह : बीतें दिनों भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिरुडीह एवं कुलमंगरी के पास अवस्थित बड़नेर नदी में हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक माओवादी को दबोच लिया है। रविवार को ख़ोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
प्लानिंग में जुटे थे माओवादी
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुंगरी उत्तर समीप जंगल में माओवादी बैठक कर बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन की संयुक्त टीम का गठन कर इलाके में छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस टीम को देखते ही माओवादी भागने लगे इस दौरान सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर एक को दबोच लिया।
पूछताछ में दी कई जानकारी
एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में पकड़े गए माओवादी ने अपना नाम राकेश मरांडी और राजाडूमर का निवासी बताया है। उसने मजदूरों के साथ मारपीट समेत अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ ही उसने और कई जानकारी दी है। जिसपर आगे अनुसंधान किया जा रहा है।
विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई कांड
बताया कि गिरफ्तार माओवादी के विरुद्ध भेलवाघाटी और बिहार के चकाई और खैरा थाना में कई मामले दर्ज हैं।
अभियान में ये थे शामिल
इस अभियान में सीआएपीएफ 7 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार, भेलवाघाटी थाना प्रभारी मो. जलालुद्दीन, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद हांसदा समेत अन्य जवान शामिल थे।