गिरिडीह : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की ओर से आरसीएमएस भवन बनियाडीह में बुधवार को शोकसभा आयोजित कर बेरमो विधायक, इंटक के राष्ट्रीय महासचिव आरसीएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को नमन किया गया. सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय सचिव एन.पी. सिंह ‘बुल्लू बाबू’ ने की. मौके पर उन्होंने ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन से कांग्रेस पार्टी और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी क्षति है. एकाएक राजेंद्र बाबू का हम सबों के बीच से चलें जाना अत्यंत दुखद है.
भुलाया नहीं जा सकता उनका योगदान
कहा कि राजेंद्र बाबू अपने राजनीतिक जीवनकाल में लगभग पांच दशक तक मजदूर नेता के रूप में अपनी एक राष्ट्रीय पहचान बनाई, कोयला मजदूरों के हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों को मजदूर वर्ग सदैव याद रखेगा, सालाना बोनस, स्पेशल फिमेल वीआरएस लागू कराने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वेजबोर्ड में मजदूरों की सुख- सुविधा में बढ़ोतरी के ऐतिहासिक वेतन समझौता कराते रहा करते थे. मजदूरों के प्रति राजेंद्र बाबू के समर्पण, मजदूर हित में किए जाने वाले हर संघर्ष में आगे रहने और कोयला मजदूरों की आवाज वाली पहचान, एक सुलझे हुए विनम्रता, शालीन राजनेता और मजदूर हित के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया उनके कार्यों को लोग हमेशा याद रखेंगे.
ये रहे शामिल
शोकसभा में बलराम यादव, इंटक जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, मदन विश्वकर्मा, नवीन चौरसिया, संतोष कुमार, प्रदीप दराद,एस अन्थोनी, भेखलाल सुंडी, मोहम्मद हाशिम अंसारी, अर्जुन मंडल, रिंकू जयसवाल, बासदेव मंडल दिलीप पासवान, उपेन्द्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, अमीत कुमार, विकास बेदिया, मोहम्मद इकबाल, दया सिंह,अवधबिहारी सिंह, संजीवन राम समेत अन्य लोग शामिल थे.