गिरिडीह : ज़िला साउंड एसोसिएशन सरिया प्रखंड कमिटी के द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी एवम लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के बीच अनाज का वितरण किया, जिसमें सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया। इस वैश्विक महामारी ने एक और जहां लोगों को घरों में कैद कर दिया है वहीं गिरिडीह के कई ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे प्रतिदिन मजदूरी करने वाला,ठेला-खोमचा के जरिए जीविका चलाने वाला लोगों को आर्थिक संकट में डाल दिया है। इस संकट के घड़ी में गिरिडीह साउंड एसोसिएशन की टीम लगातार ज़िले के सुदूरवर्ती गांवों में जाकर अनाज का अभाव झेल रहे लोगों के बीच अनाज वितरण कर रहा है।
गुरुवार को सरिया प्रखंड में बरगद का फूल उबाल कर खाने की सूचना एक दैनिक अखबार के माध्यम से मिला जिसके बाद उक्त परिवारों को शाम तक घर-घर जाकर चावल, आलू, तेल,नमक दिया गया था। ऐसी ही परिस्थिति को देखते आज पुनः सरिया प्रखंड में वैसे परिवारों को चिन्हित कर नीमाटांड़,कोटमा, हैकरापहरी, सबलपुर, नावाडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अनाज का वितरण किया गया।
इस कार्य मे मुख्य रूप से सरिया प्रखंड अध्यक्ष बिजेन्द प्र० मंडल, सचिव शिवशंकर सिंह शिबू ,संगठन मंत्री राजा पंडित, मीडिया प्रभारी रमेश नायक, उपाध्यक्ष विशेश्वर मंडल, संतोष पंडित, धनेश्वर मंडल, सन्नी कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।