तिसरी (गिरिडीह): गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को औषधि निरीक्षक अमित कुमार ने पुलिस के सहयोग से तिसरी बाजार स्थित प्रसाद मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां एक कमरे फिजिशियन सैंपल की दवाएं पड़ी मिली। जिसके बाद दवाओं को जब्त करते हुए। संचालक विद्यानंद प्रसाद पर तिसरी थाने में मामला दर्ज कराया गया।
बता दें कि गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर ने यह कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर ने जब दुकानदार से बन्द कमरा खोलने को कहा तो उसने टालमटोल किया। इसके बाद दुकान के गल्ले से चाभी निकाल कर खोला गया तो कमरे में फिजिशियन सैंपल, नॉट फ़ॉर सेल की काफी दवाएं पाई गई। वहीं औषधीय आयुर्वेदिक तथा फ़ूड प्रोडक्ट पाई गई।
कार्रवाई के बाद ड्रग इंस्पेक्टर के आवेदन पर मेडिकल संचालक के उपर तिसरी थाने में कांड संख्या 29/20 दर्ज किया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल्स को ताक पर रखकर कारोबार किया जा रहा था। प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। कहा कि सभी दवा व्यापारियों पर उनकी नज़र है। गड़बड़ करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।