कोरोना के मद्देनजर बनियाडीह में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर स्थगित
गिरिडीह : शनिवार 14 मार्च को बनियाडीह सीसीएल अस्पताल में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव एन. पी. सिंह बुल्लू ने इसकी जानकारी दी।
Gepostet von Samridh Smachar am Freitag, 13. März 2020
गिरिडीह : शनिवार 14 मार्च को बनियाडीह सीसीएल अस्पताल में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव एन. पी. सिंह बुल्लू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के चलते करोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जो 14 मार्च को होना था उसे स्थगित कर दिया गया है। बताया कि अगली तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
गौरतलब है कि मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा हड्डी व हृदय जांच को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया था।