
जनता दरबार में आए 87 आवेदन
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जनता दरबार आयोजित कर लोगों की शिकायत सुनी। जनता दरबार में जिले के अलग-अलग हिस्सों से आम जन अपनी शिकायत लेकर आए थे। उपायुक्त ने एक-एक कर आम जनों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी और सभी शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों से कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया एवं कुछ समस्याओ का त्वरित समाधान किया गया।
उपायुक्त के समक्ष पहुंचे आम जनों ने सड़क, पेंशन, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण, जमीन मुआवजा, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, मुआवजा से संबंधित भुगतान, लंबित वेतन भुगतान से संबंधित, बैंक संबधित शिकायत लेकर पहुंचे थे।
शेड निर्माण की मांग

विज्ञापन
जनता दरबार में अधिवक्ता संघ के एक शिष्टमंडल ने भी उपायुक्त से मुलाकात की और व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता एवं क्लाइंट के बैठने के लिए एक शेड निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया ।
इन प्रखंडों से आए थे फरियादी
जनता दरबार में गिरिडीह, देवरी, पीरटांड़, गांडेय, डुमरी, तिसरी, बिरनी, जमुआ, सरिया, बगोदर एवं बेंगाबाद से फरियादी पहुंचे थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

