डुमरी(गिरिडीह) : हाथियों के उत्पात से त्रस्त लोगों के बीच शनिवार को वन विभाग ने मुआवजे की राशि वितरित की। इस दौरान डुमरी फारेस्ट कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो शामिल हुए। इस दौरान मंत्री के हाथों पीड़ित लोगों के बीच मुआवजे स्वरूप चेक दिया गया।
इस बाबत रेंजर राजीव रंजन राजीव ने बताया कि वन प्रक्षेत्र में सितंबर व अक्टूबर के महीने में हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद प्रक्रिया पूरी कर आज पीड़ितों को मुआवजा दिया गया। कहा कि 79 लोगों के बीच 2 लाख 29 हजार 2 सौ 54 रुपया मुआवजा के रूप में दिया गया।
भुक्तभोगियों ने कम मुआवजा दिए जाने का लगाया आरोप
वितरण मौके पर कुछ भुक्तभोगियों ने कम मुआवजा दिए जाने का आरोप लगाया। इस बाबत पूछे जाने पर रेंजर राजीव रंजन ने कहा कि नुकसान के अनुसार मुआवजे के दर का निर्धारण है। मुखिया और जनप्रतिनिधि के अनुशंसा पर ही विभाग के द्वारा तय दर के अनुसार मुआवजा राशि दी जाती है। कहा कि लोग आवेदन देखें उसमें किये गए जिक्र के अनुसार मुआवजा दिया गया है।