रांची : 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने पर वार्ता जारी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के तर्ज पर झारखंड में भी हेमंत सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि 3 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी घोषणा हो।
सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट में गरीबों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा भी कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 100 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर मंथन जारी है। बजट में किसानों पर फोकस और सड़कों को दुरुस्त करने की बात वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पहले ही कर चुके हैं। संभावना है बजट में किसानों की सुध ली जाएगी और ऋण माफी को लेकर सरकार घोषणा कर सकती है।