
गिरिडीह: सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा 64वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ग्रामीण क्षेत्र स्थित विद्यालयों और आसपास के समुदायों में निकाली गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व, स्वास्थ्य सुरक्षा और रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना था।
रैली के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने पोस्टर, स्लोगन, पंपलेट और जनसंदेश के माध्यम से लोगों को टीकाकरण की अनिवार्यता और उसके फायदों के बारे में जानकारी दी।

विज्ञापन
कॉलेज के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी ने कहा कि कॉलेज द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता रहा है, और आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम लगातार किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पहुंच सके।
रैली में फार्मेसी छात्रों, शिक्षकों और कॉलेज प्रशासन ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था— “टीकाकरण ही रोगों से बचाव का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका है।”


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

