
गिरिडीह : गोपाल गोशाला पचंबा में गुरुवार को गिरिडीह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के आयोजन में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीएसटी सरलीकरण पर चर्चा करना और “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ” अभियान को बढ़ावा देना था। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आम जनता और व्यापारियों को राहत देने के लिए जीएसटी में बदलाव किए हैं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से नए जीएसटी सुधार लागू होंगे, जिससे कर प्रणाली और अधिक सरल और पारदर्शी बनेगी।

विज्ञापन
मंत्री ने यह भी कहा कि चेंबर के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव वित्त मंत्री तक लिखित रूप में भेजे जाएंगे और आवश्यक चर्चा की जाएगी। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और व्यापारिक प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश प्रीतम, प्रदीप अग्रवाल, ध्रुव संथालिया, अमरजीत सिंह सलूजा, सचिव प्रमोद कुमार, गोपाल बगेड़िया, मुकेश जालान, सरवन केडिया, दिनेश यादव, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण बगेड़िया, शंभू जैन, दीपक मोदी, राजेंद्र भारतीय, प्रदीप डोकानिया और दिनेश खेतान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।