
हिरोडीह : थाना क्षेत्र के चुगलखार में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से उमेशचंद्र पाण्डेय की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। वे चुगलखार गांव के ही रहने वाले थे और किसी कार्यक्रम में नाल बजाने जा रहे थे।

विज्ञापन
रात में सड़क किनारे उनकी बाइक और शव पड़ा मिला, जिससे अंदेशा है कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य सह माले नेता विजय पाण्डेय ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। स्थानीय प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।