
गिरिडीह : हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुड़कों पंचायत के कुलखी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह दोनों के शव एक पेड़ से लटकते देख गांव में सनसनी फैल गई।

विज्ञापन
मृतक युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी इमामुल हांसदा के रूप में हुई है, जबकि युवती रानी कुमारी कुलखी गांव की थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार संभवतः सामाजिक दबाव या पारिवारिक कारणों से परेशान होकर दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही हरलाडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।