
डुमरी : प्रखंड अंतर्गत करमाकुरहा गांव के तुरी टोला में डायरिया ने अचानक कहर बरपा दिया है। गांव में बीती रात दर्जनों ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें मोती तुरी और पूरन तुरी की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक रात दो बजे के करीब उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत एक साथ कई लोगों में शुरू हुई। जब हालात बिगड़ने लगे तो ग्रामीण तत्काल चैनपुर के पूर्व मुखिया राम प्रसाद महतो के पास पहुंचे, जिनकी मदद से बीमारों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सुरेंद्र तुरी, रेखा देवी, पारो देवी, सेवा लाल तुरी और छोटू कुमार सहित कई अन्य मरीज डुमरी रेफरल अस्पताल और क्षितिज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो गंभीर मरीजों को धनबाद भी भेजा गया है।
मामले की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग भी फौरन हरकत में आया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश महतो के निर्देश पर चैनपुर सीएचओ की टीम गांव पहुंची और तत्काल मेडिकल कैंप लगाया गया। दवा वितरण के साथ-साथ ग्रामीणों को उबला पानी पीने, खाना ढककर रखने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई है। गांव में बनी भय की स्थिति के बीच आसपास के टोले-मोहल्लों में भी सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और पानी के स्रोतों की भी जांच की जा रही है।