
गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड परिसर में बलथरिया पंचायत के सचिव सुखलाल महतो द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। सचिव ने आत्महत्या से पहले एक पत्र लिखा, जिसमें डुमरी BDO सहित तीन अन्य अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। यह पत्र उन्होंने डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो को संबोधित किया था।
विधायक जयराम महतो ने इस प्रकरण को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय को पत्र लिखा और विभागीय जांच की मांग की। इसके साथ ही विधायक ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया, जिसके बाद मंत्री ने मामले का संज्ञान लिया।

विज्ञापन
डुमरी प्रखंड के बलथरिया पंचायत के सचिव सुखलाल महतो जी द्वारा प्रखंड परिसर में आत्महत्या का प्रयास अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण व चिंता जनक है।
इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय विभागीय जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो।
https://twitter.com/JairamTiger/status/1933754596641427792
— Jairam Mahato (@JairamTiger)
June 14, 2025
मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने ट्वीट कर कहा कि डुमरी प्रखंड के बलथरिया पंचायत के सचिव सुखलाल महतो द्वारा आत्महत्या का प्रयास अत्यंत गंभीर मामला है। गिरिडीह डीसी को उनके इलाज के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, मामले की गहराई से जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
विधायक जयराम महतो ने कहा कि एक कर्मचारी द्वारा व्यवस्था से थक-हारकर आत्महत्या की कोशिश करना न केवल प्रशासनिक संवेदनहीनता को उजागर करता है, बल्कि यह प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है। उन्होंने विभागीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

