परिजनों में मचा कोहराम
गिरिडीह : अपने मां पिता को मामा के घर पहुंचाकर वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक पीरटांड़ थाना इलाके के परसबनी निवासी हीरालाल सोरेन का 22 वर्षीय पुत्र संदीप सोरेन था.
मिली जानकारी के अनुसार संदीप सोरेन अपने मां – पिता को मामा घर पचंबा थाना इलाके के तिलैयाटांड़ पहुंचाकर बाइक से वापस लौट रहा था. इस दौरान शाम के करीब 6 बजे मुफ्फसिल थाना इलाके के बदडीहा में चारपहिया वाहन से आमने – सामने की भीषण टक्कर हो गई और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.