हत्या या दुर्घटना पर सस्पेंस
गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित पथराटांड़ में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव देखें जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुटी और मृतक का शिनाख्त किया। मौके पर शव की पहचान बिहार के चकाई थाना क्षेत्र स्थित घुटिया गांव निवासी कारू राम के 21 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों को सूचना देते हुए उपस्थित लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक भी पड़ी मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इस बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात बेटी का जन्मदिन मनाकर अजय कुमार मकडीहा जाने की बात कहकर घर से निकला था। मंगलवार की सुबह सड़क किनारे उसके शव मिलने की जानकारी मिली। इधर घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हैं कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग दुर्घटना की बता रहे हैं। वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।