खोरीमहुआ में पूर्व एसडीपीओ को दी गई विदाई, नए का किया गया स्वागत

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल के नए एसडीपीओ साजिद जफर ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर प्रभार ग्रहण किया।निवर्तमान एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने एसडीपीओ साजिद जफर को कागज़ी खानापूर्ति के बाद प्रभार सौंपा। इस मौके पर विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। इस दौरान खोरीमहुआ

विज्ञापन
अनुमंडल के लोगों ने मुकेश कुमार महतो को बड़े ही भावुक अंदाज में विदाई दी और उनके कार्यकाल की तारीफ करते हुए खूब प्रशंसा की साथ ही ग्रामीणों के द्वारा नवनियुक्त एसडीपीओ साजिद जफर का स्वागत भी किया। विदाई सह स्वागत समारोह में आसपास के सैकड़ो आमो खास लोग मौजूद थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

