गिरिडीह : राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन गिरिडीह आने वाले हैं। यहां वे अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
बता दें कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को यहां आने वाले थे, लेकिन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दिया कि कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। सीएम हेमंत सोरेन अब 31 जनवरी की जगह 01 फरवरी को गिरिडीह आयेंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां की जा रही है।