दबोचा गया 5 करोड़ लूट मामले का मास्टरमाइंड खिरोध उर्फ गुलाब, लूट गए रकम में 4 करोड़ एक लाख 15 हजार 5 सौ रुपया हुआ अबतक बरामद
गिरिडीह : जिले में हुए 5 करोड़ रूपये लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड के मास्टरमाइंड खिरोध साव उर्फ गुलाब साव को दबोच लिया है। गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 21 जून को जमुआ थाना अंतर्गत बाटी मोड़ के पास क्रेटा वाहन को रोककर वाहन में बने विशेष सैफ से 5 करोड़ लूट की घटना के बाद क्रेटा चालक मयूर सिंह के आवेदन पर जमुआ थाने में कांड संख्या 256/2023 दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसपी अमित रेणु ने कांड के उद्देभद्न को लेकर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। टास्क फोर्स की अगुवाई खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो कर रहे थे।
पूर्व में दबोचे गए थे 6 अपराधी
इस मामले में जहां टास्क फोर्स की टीम ने कांड में शामिल 6 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कांड का मास्टरमाइंड खिरोध अपने हिस्से का रुपया लेकर फरार चल रहा था। उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
कन्याकुमारी में छुपा था मास्टरमाइंड
इस क्रम में पुलिस ने दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में छापेमारी की, लेकिन शातिर खिरोध बार- बार अपना स्थान बदल रहा था। इसी बीच सूचना मिली कि खिरोध कन्याकुमारी में छिपा है। इसके बाद एक टीम को कन्याकुमारी भेजा गया और इस बार टीम ने खिरोध को दबोच लिया। इसके बाद पूछताछ करने पर उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली और बरही थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रुपया छिपाकर रखने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसके पार्किंग स्थल पर बनें अर्धनिर्मित मकान से जमीन के अंदर रखे 39 लाख रुपए को बरामद कर लिया साथ ही गैरेज के अंदर छुपाकर रखे गए घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया।
लूट गए रकम के साथ एक अन्य गिरफ्तार
इस क्रम में उसने अपने एक साथी का नाम बताया जिसपर टीम ने मुन्ना रविदास के घर में छापा मारा और यहां से 38 लाख 5 सौ रुपए बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने मुन्ना रविदास को भी गिरफ्तार किया है।