गिरिडीह: सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पहल से शहर के कृष्णा नगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप भंडारीडीह का विवाद सुलझा दिया गया है। मंगलवार को इसको लेकर पचंबा थाना परिसर में दोनों पक्षों के लोग जुटे। वहीं मौके पर विधायक के अलावे, अंचलाधिकारी, सदर डीएसपी संजय राणा, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
40 वर्षों से चला आ रहा विवाद हुआ ख़त्म
बता दें कि 40 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा मंडप भंडारीडीह कमिटी और गोपाल गौशाला कमिटी के बीच उक्त जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंडप कमिटी के लोग लगातार अर्धनिर्मित दुर्गा मंडप को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन गोपाल गौशाला से जुड़े लोग जमीन पर दावा करते हुए प्रशासन के जरिए काम को रुकवा दे रहे थे। इस मसले को लेकर मंडप कमिटी के सदस्यों ने विधायक से मुलाकात की और इस मुद्दे पर पहल करने का आग्रह किया। जिसके बाद विधायक ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए दोनों पक्षों के साथ बैठक की और आपसी सहमति के साथ विवाद को खत्म करवा दिया।
कमिटी में पूजा समिति के अध्यक्ष और गौशाला कमिटी के सचिव रहेंगे
इस दौरान आम सहमति बनी कि गौशाला कमिटी मंडप निर्माण का विरोध नहीं करेगी, जितना हो सके आर्थिक सहयोग भी करेगी। कमिटी में पूजा समिति के अध्यक्ष और गौशाला कमिटी के सचिव रहेंगे।
ये थे उपस्थित
सुलह मौके पर गौशाला के ध्रुव सोंथालिया, संजय भुदोलिया, राकेश मोदी,मुकेश जालान, पूजा कमिटी के अरुण कुमार शर्मा,सुधीर आनंद,रवि यादव,आलोक यादव,राजू वर्मा,रिंकू कुमार, सामजिक कार्यकर्ता रामजी यादव,रंजन कुमार,समीर दीप समेत सैकड़ों महिला,पुरूष उपस्थित थे।