गावां : थाना क्षेत्र के रेहा में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने विषपान कर लिया. विषपान के बाद उसकी हालत बिगड़ता देख परिजन उसे गावां सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उसके गंभीर स्थिती को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. रेफर के बाद गिरिडीह लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका जागो मुर्मू की 50 वर्षीय पत्नी थी.
बताया गया कि बहू के साथ उसका अनबन चल रहा था. इसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया. इधर घटना की जानकारी पर गावां थाना की पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.