बेंगाबाद : पांच दिन पूर्व परदेस से लौटे युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत स्थित गंगटी की है. मृतक स्व पुरण दास का 32 वर्षीय युवक अनोज दास था. घटना से परिजनों में मातम का माहौल है मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना से एसआई अनीश पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक अपने पीछे 3 बच्चों और पत्नी को छोड़ गया है. बताया गया कि परदेस से लौटने के बाद एक दो दिनों से पत्नी के साथ मृतक का मनमुटाव चल रहा था.
इस बाबत मृतक की पत्नी गुलाबी देवी ने बताया कि सुबह उसका पति सो कर उठने के बाद घर से बाहर घूमने निकला. लगभग एक घन्टे बाद वह नशे की हालत में वापस लौटा और अपने कमरे में चला गया. पत्नी ने बताया कि जब वह झाड़ू देते हुए कमरे के बाहर गयी तो अंदर से दरवाजा बंद पाया. दरवाजे के सुराख से झांकने उसने अपने पति को फंदे से लटका हुआ देखा. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से दरवाजा खोल वह अंदर गई और रस्सी को काट कर पति को फंदे से उतारा. मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हौ हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.