गिरिडीह : अवैध शराब कारोबार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब भट्टी को नष्ट कर दिया. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र गपई का है. बताया गया कि गुप्त सूचना पर विभाग की टीम गपई पहुंची और वहां संचालित 3 अलग अलग शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया. इस दौरान टीम के द्वारा मौके से 80 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. साथ ही 16 सौ किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया.
बताया गया कि अवैध शराब भट्टी का संचालन तूफानी मंडल, अमर मंडल, सोहन राणा के द्वारा किया जा रहा था. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से रफू चक्कर हो गए. इस सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया. जबकि दल में सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद, गृह रक्षा वाहिनी के अजय कुमार सिंह, रामबचन प्रसाद, सुरेंद्र यादव, सीताराम राय, वरुण राय, नवल किशोर विश्वकर्मा, भीम लाल महतो, नर्सिंह प्रसाद तिवारी एवं जिला बल के जवान मौजूद थे.