गिरिडीह : शहर के बोड़ो स्थित सहयोग हॉस्पिटल के खिलाफ भाकपा माले ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत के बाद भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और भाकपा माले नेता राजेश यादव सहयोग हॉस्पिटल के पास पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से उनकी बातों को सुना, ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद सहयोग हॉस्पिटल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट गंदगी को खुलेआम फेंकने से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संबंध में भाकपा माले ने कड़ा विरोध जताया।
इस बाबत माले नेताओं ने कहा कि किसी भी अस्पताल के द्वारा मेडिकल वेस्ट कचरा सड़क किनारे फेंकने से स्थानीय वातावरण प्रदूषित होता है । जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में गिरिडीह नगर निगम की जिम्मेवारी बनती है कि सहयोग अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों पर मेडिकल वेस्ट कचरा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो भाकपा माले के इसके खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगा।