लूटकांड के मामले में चल रहा था फरार
गिरिडीह : पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के देवाटांड से लूटपाट और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर,एक प्रतिबंधित पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक को भी बरामद किया है. रविवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
इस संबंध में उन्होंने बताया कि जमुआ थाना इलाके के बागीडीह निवासी राजकुमार वर्मा को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवाटांड से बिना नम्बर वाले अपाची बाइक और एक रिवाल्वर,एक प्रतिबंधित पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा और जब इससे पूछताछ की गई तो आर्म्स सप्लाई करने वाले लोगों का नाम बताया. इसके बाद गिरफ्तार राजकुमार वर्मा के निशानदेही पर बेंगाबाद थाना इलाके के मोतिलेदा निवासी पप्पू रजक और बेंगाबाद थाना इलाके के रातडीह निवासी श्रीकांत मंडल उर्फ सिकंदर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर अलग-अलग इलाकों में लूटपाट और अपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज हैं.