एक आरोपी को पुलिस दुष्कर्म के मामले में पहले कर चुकी है गिरफ्तार
गिरिडीह : एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले का उद्द्भेदन कर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को सुबह करीब 11.30 बजे Fusion Microfinance Ltd चतरो शाखा के कर्मचारी जीतन साहा बिहार के चकाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कासजोर से पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान बेंगाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खोसोखार के पास दो मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनसे 26 हजार 360 रुपया, विवो कम्पनी का मोबाईल, सोना का लौकेट, चांदी का ब्रासलेट लूट लिया गया था.
मामले को लेकर जीतन साहा के आवेदन पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कांड संख्या- 267 / 2022 दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया. जांच के क्रम में लूट में चार अपराधकर्मियों की संलिप्तता पायी गयी.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते दीपक कुमार वर्मा एवं प्रवीण कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने लूटी गयी मोबाईल को भी बरामद किया है. जबकि कांड में प्रयुक्त बाइक तथा दो अन्य मोबाइल की भी बरामदगी की गई है. जबकि इस कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी संदीप कुमार वर्मा को पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में शुक्रवार को जमुआ थाना से गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है. एसडीपीओ ने बताया कि कांड में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.