देवरी : भेलवाघाटी में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक साथ 40 मवेशियों ने तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना से मवेशी मालिकों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। मवेशी मालिक मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपने अपने मवेशियों को सोमवार की दोपहर चराने के लिए जेरोडीह पहाड़ी ले गए थे। इसी बीच तेज बारिश शुरु हुई और मवेशी मालिक इधर उधर छुप गए। बारिश के दौरान आसमान से कहर बरपी और घास चर रहे मवेशी इसके शिकार हो गए। घटना में 22 भेड़, 12 बकरी और 6 गायों की मौत हुई है। घटना के बाद पशुपालक काफी शोक में हैं और प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।