Jharkhand Weather : राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. राज्य के अधिकांश जिलों में दो दिनों तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आज से राज्य में भीषण बारिश की आशंका जतायी गयी है. अगल दो दिनों की भारी बारिश के बाद भी राज्य में 15 सितंबर तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. राज्य में भारी बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन है.
साइक्लोनिक सरकुलेशन से बना निम्न दबाव
राज्य के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसी वजह से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसका असर आज से झारखंड में दिखने लगेगा. 11 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसी दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.