धनबाद बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस को लूटने पहुंचे दर्जनभर डकैत, पुलिस ने किया एक का एंकाउंटर, उमड़ी भारी भीड़
Dhanbad : जिला में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की मंशा से कुछ अपराधी घुस आए. हथियार दिखाकर कर्मचारियों को भयभीत करने की कोशिश की गई. इसी दौरान सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है, जिसकी मौत होने की खबर आ रही है. वहीं पुलिस ने 2 अपराधियों को दबोचा लिया है.