नि:संतान दंपत्ति देगा ममता का आंचल
गावां : एक तरफ जहां कलयुगी मां ने जन्म देकर नवजात बच्ची को तिल तिल कर मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं बच्चे की आस में एक नि:संतान दंपत्ति ने ममता का आंचल दिए जाने का जिम्मा उठाया है. मामला गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पश्चिमी का है.
जहां गुरुवार को नवजात शिशु मकई खेत के बगल स्थित झाड़ियों में पड़ी मिली. हृदय को झकझोर देने वाले इस घटना की जानकारी जिसे भी मिली सभी ने बच्ची को जन्म देने वाली मां को कोसा.
वहीं झाड़ियों में नवजात बच्ची के पड़े रहने की जानकारी पाकर गांव की गुड़िया देवी मौके पर पहुंची और लावारिस हाल में पड़े नवजात को सहारा देने का बीड़ा उठाया है. नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है. फिलहाल नवजात बच्ची को स्वास्थ्य कर्मियों ने गावां अस्पताल ले आया है. जहां से विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवजात को उसे सौंपा जाएगा. बताया गया कि गुड़िया देवी नि:संतान है. वह बच्ची के परवरिश की बात कह रही है.