गावां : थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को गावां सीएचसी के में इलाज कराया गया। जहां सभी का इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष से महेंद्र विश्वकर्मा पिता स्व सीटो विश्वकर्मा व बबलू विश्वकर्मा पिता बहादुर विश्वकर्मा व दूसरे पक्ष से राजकिशोर विश्वकर्मा पिता सुरेंद्र विश्वकर्मा दोनो तरफ से जमीन में घर बनाने के दौरान दावा खोदने के दौरान मारपीट हो गया। इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा।