रांची : पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। राज्य में चार चरणों में चुनाव होंगे। मिली जानकारी के अनुसार पहला चरण 14 मई, दूसरा चरण 19 मई, तीसरा चरण 24 मई और चौथा और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा। बता दें कि चुनाव बैलेट पेपर से होगा।