
गावां, गिरिडीह : होली के पर्व को लेकर जहां जगह-जगह कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं गावां प्रखंड के पिहरा बाजार में नवयुवक समाज सेवी संघ द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मटकी को करीब 20 फीट ऊपर लटकाया गया और एक-दूसरे युवा के ऊपर चढ़ते हुए कृष्ण की भूमिका निभा रहे प्रेमचंद गुप्ता व विपिन कुमार ने मटकी को फोड़ते हुए होली का सुंदर आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि केशव प्रसाद यादव ने कहा कि होली का पर्व एक पवित्र त्योहार है। इसे काफी समय पहले से ही मनाया जा रहा है। इस दिन न केवल लोग एक-दूसरे को रंग लगाते बल्कि उन्हें बधाई भी देते है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बल्कि इस दिन लोग आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलकर उन्हें दूर करते हैं। आज की युवा पीढ़ी को भी त्योहार के उद्देश्य को समझ कर अपने जीवन में धारण करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यक्रम के आयोजन सहित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद युवाओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर नाचते-गाते हुए मटकी को फोड़कर भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन व उनके द्वारा खेली जाने वाली होली के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर आनन्दी यादव, पिंटू कुमार, राजमणि पांडे, अंकित गुप्ता ,सुधीर कुमार, आकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

