
गिरिडीह : गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक बॉल टूर्नामेंट में के पहले दिन झारखंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शनिवार को हुए मुकाबले में गिरिडीह के विकास सिन्हा ने एकल मुकाबले में गुजरात के खिलाड़ी को हरा दिया। वहीं अमित तुरी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। महिला एकल व मिश्रित युगल में भूमि अमित के साथ विजेता बनी है।

विज्ञापन
इसके साथ ही रोहित और पल्लवी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में अपना मैच जीत लिया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर झारखंड पिकलबॉल के सचिव प्रभात कुमार, अध्यक्ष राजेश जालान और गिरिडीह जिला सचिव ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।