नवरात्रि के पांचवें दिन ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. आज चैत्र नवरात्रि की पंचमी है. मां स्कंतमाता अपने भक्तों पर पुत्र जैसा स्नेह बरसाती हैं. शास्त्रों के मुताबिक देवी स्कंदमाता की पूजा करने से जीवन की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. आइए जानते हैं मां स्कंदमाता की पूजा विधि, मंत्र और आरती.

मां स्कंदमाता पूजा विधि

स्कंदमाता की पूजा के लिए पीले रंग के वस्त्र धारण करके मां के सामने बैठें. इसके बाद माता से पीले रंग के फूल अर्पित करें. साथ ही पीली चीजों का भोग लगाएं. पूजन के समय “ओम् ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” इस मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप में माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मां स्कंदमाता मंत्र
ओम् स्कन्दमात्रै नम:
ओम् देवी स्कन्दमातायै नमः
या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: