कलश स्थापन के साथ शुरू हुई वासंतिक नवरात्र, पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की आराधना

गिरिडीह : वासंतिक नवरात्र की शुरूआत मंगलवार को कलश स्थापना के साथ हो गई। चैत्र नवरात्र के पहले दिन जिलेभर के दुर्गा मंडपों में भक्तों ने मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। इस दौरान वैदिक मंत्रोचार के बीच आचार्यों ने दुर्गा मंडपों और विभिन्न घरों में कलश स्थापन करवाया।

 

नवरात्र के शुरू होते ही चहुं ओर भक्ति गीत बजने लगे हैं। शहरी इलाके के गांधी चौक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप, कोलडीहा दुर्गा मंडप, मोहलीचुआं दुर्गा मंडप, पांडेयडीह दुर्गा मंडप, जयराम नगर दुर्गा मंडप, 28 नंबर भंडारीडीह शांति नगर दुर्गा मंडप, लखारी दुर्गा मंडप, सिरसिया ब्लॉक रोड चैती दुर्गा मंडप समेत विभिन्न दुर्गा मंडपों में विधि विधान से मां की पूजा अर्चना शुरू हो गई है।