कोविड सर्वेक्षण का कार्य जारी, सहिया और सेविका वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को कर रही है चिन्हित

गावां : गावां प्रखंड के सभी पंचायतों में कोविड वैक्सीनशन सर्वेक्षण का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को गावां पंचायत के सोनार और रवानी एवं मुस्लिम टोला में कोविड वैक्सीनशन को लेकर सेविका, सहिया दीदी व पोषण सखी एवं बीएलओ द्वारा सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के दौरान अबतक वैक्सीन नहीं लेने व फर्स्ट और सेकेंड डोज लेने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। सेविका संजू ने देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 15 जनवरी तक चलने वाले इस महा कोविड वैक्सीनशन अभियान को लेकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद उसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि उनलोगों को कोरोना का टीका दिया जाए।

कहा कि साथ में ओमिक्रोन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।
मौके पर सेविका संजू देवी ज्योति देवी, सहिया अन्नु देवी कांति कुमारी, पोषण सखी सरिता सोनी, बीएलओ सुधीर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।