27 फरवरी से बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, BPM ने सेविका को किया प्रशिक्षित

गावां, गिरीडीह : गावां प्रखंड में 27 फरवरी से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ होगा। जिसे सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर अभियान का शुभारंभ हो सके और गावां प्रखंड में शत-प्रतिशत बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलाई जा सके।

इस अभियान में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अभियान के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि एक भी बच्चा पोलियो की दो बूंद दवा पीने से छूटे नहीं। इसके लिए ड्यूटी में शामिल कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और पोलियो दवा की महत्व की जानकारी दी भी जाएगी।

मौके पर अनिता देवी, सम्मी कुमारी, राजेदा खातून, उषा देवी, गंगा राणा, काली किंकर, सौरव कुमार, नुशरत प्रवीण, ममता देवी, कुंती देवी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।