अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया एक दिवसीय पेन डाउन

अदालती कार्य रहे ठप, मुवक्किलों को उठानी पड़ी परेशानी

गिरिडीह : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार पर पिछले दिनों हुए कातिलाना हमले का विरोध और राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर राज्य भर के लगभग 35 हजार अधिवक्ता मंगलवार को हड़ताल पर रहे हैं। इस वजह से राज्य भर की अदालतों में न्यायिक कार्यों पर खासा असर पड़ा।झारखंड राज्य बार काउंसिल के निर्देश पर गिरिडीह में भी अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अदालती कार्य का बहिष्कार किया।हालांकि कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई हुई, लेकिन अदालती प्रक्रियाओं में मुवक्किलों से जुड़े कामकाज नहीं के बराबर हुए।गिरिडीह में
जिला बार कैंपस में वकीलों ने इस दौरान मौन प्रदर्शन किया।

इस दौरान गिरिडीह बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रकाश सहायक और सचिव चुन्नू कांत ने कहा कि राज्य में एडवोकेट असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले रांची में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हजारीबाग में अधिवक्ता पर जमीन माफिया ने जानलेवा हमला किया। हाल में गिरिडीह के एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना ने स्थिति भयावह कर दी है ऐसे माहौल में राज्य भर के अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।